मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना हत्याकांडः जीतू पटवारी का पलटवार, 'पहले बीजेपी देख ले घटना में शामिल कौन है'

प्रदेश के खेल एवं उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सतना में हुई जुड़बा बच्चों की हत्या मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सवाल उठाने से पहले बीजेपी देख ले घटना में शामिल कौन है.

जीतू पटवारी, मंत्री

By

Published : Mar 3, 2019, 11:41 PM IST

भोपाल। प्रदेश के सतना में हुई मासूमों की हत्या के मामले में एक तरफ जहां पुलिस घिरती दिखाई दे रही है तो वहीं सरकार के मंत्री पुलिस की पैरवी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश पुलिस की पैरवी करते हुए कहा पुलिस ने बच्चों की जान बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को भरोसे में लेकर यह अभियान चला था.


वहीं घटना में पुलिस की नाकामी को लेकर पूछे गए सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक कर लिया था, इसलिए एक ही दिन में आरोपी पकड़े गए. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की कोशिश रहेगी. इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा.


वहीं बीजेपी के आक्रोश मार्च पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कम से कम बच्चों की हत्या पर बीजेपी राजनीति न करे, इस तरह की राजनीति लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सवाल उठाने वाली बीजेपी देख ले कि इस अपराध में कौन शामिल है. हत्या में शामिल उन्हीं के लोग हैं और इसका खुलासा खुद सोशल साइट्स पर हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले में कई और खुलासे होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details