मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के मंत्री अरविंद भदौरिया के बयान पर पटवारी का पलटवार, बीजेपी को बताया कौरवों की टीम - अरविंद भदौरिया

विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल मचा हुआ है. मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी दुर्योधन की तरह अहंकार से भरी हुई पार्टी है, बीजेपी में दुर्योधन, शकुनी और दुशासन सभी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

jitu patwari
jitu patwari

By

Published : Jul 19, 2020, 9:57 PM IST

भोपाल।विधानसभा उपचुनाव से पहले राज्य में जुबानी हमले तेज हो गए हैं. नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. इस क्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री अरविंद भदौरिया के बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी कौरवों की टीम है. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी दुर्योधन की तरह अहंकार से भरी हुई है. जीतू पटवारी ने कहा कि जनता इस उपचुनाव में बीजेपी को करारा जबाव देगी, क्योंकि वो सबकुछ देख रही है.

अरविंद भदौरिया के बयान पर पटवारी का पलटवार

इससे पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में भदौरिया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे को लेकर अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के लिए भी अश्लील बातें कहीं हैं. बताया गया है कि शनिवार रात भदौरिया भिंड पहुंचे थे और प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने की कहानी सुना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला था और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा कि था कि वो काला है, उसका दिल भी काला है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिग्विजय ने मुझे खरीदने की कोशिश की थी, मैं चंबल का बेटा हूं, उनके बाप भी खरीद नहीं पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details