भोपाल। कोरोना संकट से जूझ रहे मालवा अंचल के किसान अब टिड्डी दल के आतंक से परेशान हैं. प्रदेश के मालवा अंचल के अधिकांश क्षेत्रों में टिड्डी दल फसलों को बर्बाद कर रहा है. किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.
कोरोना नहीं तो कम से कम टिड्डी दल पर ही नियंत्रण करे सरकार, जीतू का CM पर तंज - locust party attack
मालवा अंचल में टिड्डी दल के आतंक पर सियासत शुरू हो गई है, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को बस में तो नहीं कर पा रहे हैं, कम से कम टिड्डी दल को तो बस में करने के लिए कदम उठाना चाहिए.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सूबे में टिड्डी दल किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है, न ही इसकी रोकथाम के लिए कोई प्रोग्राम बनाया है. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को बस में नहीं कर पा रहे हैं, कम से कम टिड्डी दल को तो बस में करने के लिए कदम उठाना चाहिए.
राजस्थान की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के बाद टिड्डी दल उज्जैन, इंदौर, देवास के बाद भोपाल, बुधनी और सागर तक पहुंच चुका है. हालांकि कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि टिड्डी दल के आने पर खेतों में तेज आवाज जैसे थालियां बजाकर, ढोल बजाकर, डीजे बजाकर, पटाखे फोड़कर आगे की तरफ खदेड़ा जा सकता है.