मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना नहीं तो कम से कम टिड्डी दल पर ही नियंत्रण करे सरकार, जीतू का CM पर तंज

मालवा अंचल में टिड्डी दल के आतंक पर सियासत शुरू हो गई है, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को बस में तो नहीं कर पा रहे हैं, कम से कम टिड्डी दल को तो बस में करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

By

Published : May 24, 2020, 4:47 PM IST

Jeetu Patwari
जीतू पटवारी

भोपाल। कोरोना संकट से जूझ रहे मालवा अंचल के किसान अब टिड्डी दल के आतंक से परेशान हैं. प्रदेश के मालवा अंचल के अधिकांश क्षेत्रों में टिड्डी दल फसलों को बर्बाद कर रहा है. किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

जीतू पटवारी ने दी सलाह

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सूबे में टिड्डी दल किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है, न ही इसकी रोकथाम के लिए कोई प्रोग्राम बनाया है. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को बस में नहीं कर पा रहे हैं, कम से कम टिड्डी दल को तो बस में करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

राजस्थान की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के बाद टिड्डी दल उज्जैन, इंदौर, देवास के बाद भोपाल, बुधनी और सागर तक पहुंच चुका है. हालांकि कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि टिड्डी दल के आने पर खेतों में तेज आवाज जैसे थालियां बजाकर, ढोल बजाकर, डीजे बजाकर, पटाखे फोड़कर आगे की तरफ खदेड़ा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details