मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव के प्रचार का थमा शोर, 21 अक्टूबर को होगा मतदान - Jhabua by-election

झाबुआ उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर आज समाप्त हो गया. इसी के साथ ही कांग्रेस बीजेपी ने अपनी अपनी जीत का दावा भी किया है.

झाबुआ उपचुनाव के प्रचार प्रसार का थमा पहिया

By

Published : Oct 19, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 12:08 AM IST

भोपाल। झाबुआ उपचुनाव के प्रचार-प्रसार का दौर शाम 5 बजे के बाद थम गया है. झाबुआ उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को झाबुआ उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे. वहीं बीजेपी कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस ने विश्वास जताते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार के कामकाज से झाबुआ की जनता में एक नया विश्वास जागा है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सरकार की मशीनरी के गलत इस्तेमाल को लेकर घेरांबद की कोशिश की है.

झाबुआ उपचुनाव में कांंग्रेस बीजेपी ने किये जीत के दावे

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस दावा कुछ भी करें, लेकिन कांग्रेस की हालत झाबुआ में खस्ता है. कांग्रेस के हौसले पस्त हैं इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ वहां चार बार होकर आए हैं. पूरा का पूरा मंत्रिमंडल झोंक दिया है. धनबल बाहुबल लगाकर बैठे हैं. सरकारी मशीनरी काम कर रही है. शराब बांटी जा रही है. सरकार के संरक्षण में काम चल रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को लेकर कहा कि झाबुआ की जनता कांतिलाल भूरिया को हराने पर उतारू है. जनता कमलनाथ सरकार के विरोध में आक्रोशित है. समय आने पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा. झाबुआ उपचुनाव में भाजपा जीतेगी और कांग्रेस और कांतिलाल भूरिया को करारा सबक सिखाएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि झाबुआ की जनता 21 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अपनी पिछली गलती सुधारने का और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में जो 9 महीने में काम किए हैं. चाहे वह जय किसान ऋण माफी होगा या अभी इंदौर में जो इन्वेस्टर मीट समाप्त हुई है. इससे प्रदेश की जनता में एक विश्वास जागृत हुआ है कि कमलनाथ हैं, तो विश्वास है. नया मध्यप्रदेश करने के लिए झाबुआ अपना योगदान देने तैयार है. निश्चित ही कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 20, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details