मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, अतिथि विद्वानों को नियमित करने की मांग - Bhopal news

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर अतिथि विद्वानों को नियमित किये जाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की है.

Jeetu Patwari wrote letter to CM Shivraj
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

By

Published : May 1, 2020, 8:21 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:41 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कमलनाथ सरकार द्वारा विद्वानों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र किया जाने की मांग की है. जीतू पटवारी ने कहा कि अतिथि विद्वानों को नियमित किये जाने के संबंध में शिवराज जी जल्द निर्णय लें और कमलनाथ सरकार के अधूरे कार्य को अविलंब पूर्ण करें ताकि अतिथि विद्वानों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो सके.

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार के द्वारा अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. इस प्रस्ताव पर कमलनाथ सरकार में विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी और उसकी संक्षेपिका तैयार कर अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाना प्रस्तावित था. वहीं जीतू पटवारी द्वारा पूर्व के मंत्रिपरिषद की बैठक में अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के संबंध में चर्चा हुई थी. जिस पर सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने भी सहमति दी थी. उसके बाद अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण किये जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

Last Updated : May 1, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details