मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धाओं के समर्थन में जीतू पटवारी, जनहानि पर 2-2 करोड़ मुआवजा देने की मांग - भोपाल न्यूज

कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं की जनहानि पर उनके परिजनों को दो-दो करोड़ रूपए तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की.

jeetu-patwari-
जीतू पटवारी

By

Published : Apr 19, 2020, 10:18 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है, इस जंग में शामिल योद्धा शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, कोरोना से जंग में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी हैं, प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज से इन योद्धाओं की जनहानि पर उनके परिजनों को दो-दो करोड़ रूपए तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की.

जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज आपसे फिर से आग्रह है कि कोरोना से युद्ध लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी की जनहानि पर परिवार को 2 करोड़ रुपए देने का प्रावधान तत्काल किया जाए.

सीएम शिवराज ने कोरोना जंग में जुटे योद्धाओं के लिए 10 हजार रुपए सेवा राशि और 50 लाख रुपए का बीमा कराने की बात कही है. कोरोना को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज पर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details