राजगढ़ गैंग रेप मामले में जीतू पटवारी का तंज- 'लाडली योजना से जरूरी लाडलियों की सुरक्षा है CM शिवराज '
लंबे समय से खामोश बैठे जीतू पटवारी एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. इस बार उनके निशाने पर शिवराज सरकार है और मुद्दा है राजगढ़ जिले में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का. यह दुष्कर्म बीते गुरुवार की रात में होना बताया गया है. जिसमें अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राजगढ़ रेप केस पर जीतू पटवारी का ट्वीट
By
Published : May 9, 2023, 2:01 PM IST
भोपाल।राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की युवती के साथ घर में घुसकर हुए दुष्कर्म मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि "शिवराज सिंह लाडली लक्ष्मी या लाडली बहना जैसी योजनाओं से ज्यादा जरूरी है लाडलियों की सुरक्षा. NCRB के डरावने आंकड़े भी अगर आपकी नींद नहीं खोल पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दीजिए." जिस मामले में जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है उसमें कुल 8 आरोपी शामिल होने की बात सामने आई है. इनमें से 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने 8 में से 7 आरोपियों को अलग जगह से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
गैंग रेप में 7 गिरफ्तार: राजगढ़ एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि "करनवास थाना अंतर्गत यह सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें पीड़िता द्वारा 8 आरोपी बताए गए थे. लेकिन पीड़िता ने 1 का नाम स्पष्ट नहीं बता पाई. इसमें से 7 आरोपियों को अलग-अलग जगह से धर-दबोच कर गिरफ्तार किया जा चुका है."
जमीन को लेकर हुआ था विवाद:जिस युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी वह करनवास थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. सूत्रों से पता चला है कि पीड़िता के परिवार और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी के चलते 8 दबंगों ने पहले घर में घुसकर पीड़िता और उनके परिवार को क्रेशर मशीन के बेल्ट से पीटा. मां बाप और भाई बेहोश होने के बाद जब पीड़िता अपनी बहन और पुलिस को मदद के लिए फोन लगाने लगी तो आरोपियों ने पहले उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और इसके बाद बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. अभी युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भीम आर्मी की चेतावनी:इस पूरे मामले में पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई बेहद धीमी की थी. इसके बाद जब भीम आर्मी मामले में शामिल हुई तो फिर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एक के बाद एक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. भीम आर्मी के चेतावनी के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब इस मामले में कांग्रेस भी कूद गई है.