भोपाल। प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने जो सियासी कुच्रक रचा है, उसके लिए उन्हें सजा जरूर मिलेगी. जनता उन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सब ऑल इज वेल है. कांग्रेस सरकार सुरक्षित है और कमलनाथ इस पांच तो ठीक, अगले पांच साल भी मुख्यमंत्री रहेंगे.
शिवराज को उनके रचे सियासी कुचक्र के लिए सजा जरूर मिलेगीः जीतू पटवारी - भोपाल न्यूज
प्रदेश में चल रहे सियासी बवाल पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज को उनके रचे सियासी कुच्रक के लिए सजा जरूर मिलेगी.
![शिवराज को उनके रचे सियासी कुचक्र के लिए सजा जरूर मिलेगीः जीतू पटवारी jeetu-patwari-targeted-shivraj-on-horse-trading-in-bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6313829-thumbnail-3x2-i.jpg)
मंत्री जीतू पटवारी
मंत्री जीतू पटवारी का बयान
हालांकि पहले तो मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया के सवालों से किनारा किया, लेकिन फिर कुछ देर बाद सवालों के जवाब दिए. जब मंत्री से गायब हुए विधायकों के लौटने को लेकर सवाल किया गया, तो वे जवाब दिए बिना चले गए.
Last Updated : Mar 6, 2020, 1:04 PM IST