भोपाल| प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच सरकार लगातार पूर्ण बहुमत होने का दावा कर रही है तो वही अभी भी लापता हुए 4 विधायक लौटकर नहीं आए हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री निवास पर लगातार बैठकों का दौर जारी है. तो वहीं प्रदेश के मंत्री भी लगातार मुख्यमंत्री निवास पर सक्रिय बने हुए हैं. देर रात तक चल रही इन बैठकों के बाद मंत्री जीतू पटवारी का दावा है कि प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है.
जब सोनिया राहुल को नहीं जान का खतरा तो विश्वास सारंग को कैसे हो सकता है जान का खतरा- जीतू पटवारी - Bhopal
मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाना है तो लगातार काम किया जा रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा 18 घंटे प्रदेश के हित में काम किए जा रहे हैं और वे लगातार सक्रिय हैं
मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाना है तो लगातार काम किया जा रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा 18 घंटे प्रदेश के हित में काम किए जा रहे हैं और वे लगातार सक्रिय हैं इसीलिए इस तरह की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है जो चीजें चल रही थी वह सब पुरानी हो चुकी है.
वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और संजय पाठक के द्वारा जान का खतरा बताए जाने को लेकर मंत्री जीतू पटवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई थी तो उन्हें भी किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं हुआ था तो फिर इन्हें किससे खतरा हो सकता है उन्होंने कहा कि यदि किसी से खतरा है तो उन्हें नाम बताना चाहिए .