मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी का बड़ा बयान, बोले- अपने आका को खुश करने के लिए देते हैं अनर्गल बयान

एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने सीएम शिवराज द्वारा राहुल गांधी के लिए दिए गए बनाया को लेकर निशाना साधा. पटवारी का कहना है कि, अपने आका को खुश करने के लिए ये लोग अनर्गल बयान देते रहते हैं, लेकिन किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार प्रति क्विंटल देने की मांग पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. पटवारी का कहना है कि, सीएम अपने आपको किसान पुत्र बताते हैं. जब मैंने यह बात कही तो मुझे निलंबित करवा दिया. पटवारी ने अब किसानों के हित के लिए कांग्रेस किसान यात्रा निकालेने का ऐलान किया है.

MP Former minister Jeetu Patwari
एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Mar 17, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 6:21 PM IST

जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

भोपाल।विधानसभा से निलंबित कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी अब किसानों के समर्थन में यात्रा निकालेंगे. जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि, किसानों के हित में गेहूं के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर अब प्रदेश में यात्राओं का सिलसिला शुरू किया जाएगा. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह अपने आप को किसान पुत्र कहते हैं. ऐसे में किसानों को दिए जाने वाले समर्थन मूल्य की राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में यात्राएं निकाली जाएंगी. जीतू पटवारी ने कहा कि 3 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर यह यात्राएं प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस निकालेगी.

जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा:पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री हर 15 दिन में एक योजना लांच कर देते हैं और इसको लेकर खूब मेहनत भी करते हैं. पटवारी ने प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म का मामला भी उठाते हुए कहा कि, प्रदेश में एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि साढ़े 3 हजार से दुष्कर्म के मामले नाबालिगों के साथ हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.

जीतू पटवारी से मिलती-जलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

कुर्सी बचा रही सरकार:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर भी जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुखिया को घेरा है. पटवारी ने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिरा कर सत्ता हासिल करने वालों से संविधान के शब्द सुनना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन फिर भी यह लोग अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग करते हैं. यह सब बातें इसलिए कहते हैं कि यह अपने आका को खुश कर सकें और इनकी कुर्सी बची रहे. ईश्वर इन को सद्बुद्धि दे. फिलहाल किसानों को अभी गेहूं का समर्थन मूल्य 2100 से अधिक मिल रहा है. ऐसे में जीतू पटवारी चुनावों के पहले किसानों का मुद्दा उठाकर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है. यह देखने वाली बात होगी कि उनकी किसान हित की यात्रा में कितने किसान शामिल होते हैं.

Last Updated : Mar 17, 2023, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details