भोपाल।विधानसभा से निलंबित कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी अब किसानों के समर्थन में यात्रा निकालेंगे. जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि, किसानों के हित में गेहूं के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर अब प्रदेश में यात्राओं का सिलसिला शुरू किया जाएगा. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह अपने आप को किसान पुत्र कहते हैं. ऐसे में किसानों को दिए जाने वाले समर्थन मूल्य की राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में यात्राएं निकाली जाएंगी. जीतू पटवारी ने कहा कि 3 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर यह यात्राएं प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस निकालेगी.
जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा:पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री हर 15 दिन में एक योजना लांच कर देते हैं और इसको लेकर खूब मेहनत भी करते हैं. पटवारी ने प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म का मामला भी उठाते हुए कहा कि, प्रदेश में एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि साढ़े 3 हजार से दुष्कर्म के मामले नाबालिगों के साथ हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.