भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी रहा. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार को जमकर घेरा. जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विधायकों के सवालों के जवाब की जानकारी छिपाई जा रही है. उन्हें एक ही लाइन का जवाब दिया जा रहा है की जानकारी एकत्रित की जा रही है.
जानकारी एकत्रित की जा रही है, एक ही जवाब
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला. जीतू पटवारी का आरोप है कि विधायकों के लगाए गए ज्यादातर सवालों के जवाब में केवल एक ही लाइन लिखी हुई है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है. सरकार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद तक भी जानकारी एकत्रित नहीं कर पाई है. जीतू पटवारी का आरोप है कि सरकार के कर्ज लेने वाले सवाल पर भी यही जवाब दिया गया है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसके अलावा बच्चियों के अपहरण से जुड़े एक सवाल में भी जानकारी एकत्रित करने की ही बात लिखी हुई है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सदन में विधायकों के सवालों के जवाब की जानकारी छिपाई जा रही है.
MP में एक मार्च से महंगा होगा सफर
विधायकों का अधिकार ना छीने सरकार
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना विधायकों का विशेष अधिकार है. कम से कम विधायकों के इस विशेष अधिकार को सरकार उनसे ना छीने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग है कि वह मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए काम करें.
किराया बढ़ने पर बोले जीतू पटवारी यह सरकार निरंकुश की सरकार
वहीं बस का किराया बढ़ाए जाने पर जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जब पेट्रोल-डीजल पर 20 और 30 रुपए की बा करते थे. खाने-पीने की चीजे महंगी होने पर कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, बीजेपी ने बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर, विज्ञापन देकर कहा था कि हमे चुनाव जिताओ हम महंगाई कम करेंगे. अब जब सरकार से हमने मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत देने की मांग की तो वह तो उन्होंने किया नहीं, उल्टा बसों का किराया बढ़ा दिया है. जीतू पटवारी ने कहा कि यह अहंकार पूर्ण और मिडिल क्साल को मारने वाली सरकार है. बसों का किराया बढ़ाना यह बताता है कि यह सरकार निरंकुश सरकार है.