मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वक्त आने पर जारी करेंगे ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, कई चेहरे होंगे बेनकाब- जीतू पटवारी - Mp politics

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि, वक्त आने पर हॉर्स ट्रेडिंग करने वालों के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करेंगे.

Jeetu Patwari said that he would release audio-video recordings when the time comes.
वक्त आने पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करेंगे

By

Published : Mar 5, 2020, 1:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में उठापटक अभी जारी है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पूरे घटनाक्रम में बीजेपी ने जो प्रलोभन दिया था, उसके ऑडियो और वीडियो सही समय पर जारी होंगे, कुछ विधायकों ने इस बात का खुलासा किया है और बीजेपी को एक्सपोज करने में हमारा सहयोग किया है. सभी विधायक कमलनाथ जी के संपर्क में थे, इसलिए इस घटनाक्रम का खुलासा हो पाया है.

वक्त आने पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करेंगे

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो चुके हैं. विधायकों को खरीदने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई, वक्त आने पर सबके चेहरे बेनकाब करेंगे, पटवारी ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शिवराज ही इस पूरे घटनाक्रम के मास्टर माइंड है, लोकतंत्र की हत्या करने का बीजेपी ने नया ट्रेंड शुरू किया है. जीतू पटवारी ने कहा कि, बीजेपी के खिलाफ इस पूरे घटनाक्रम के सबूत हैं और जल्द ही सार्वजनिक होंगे, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details