मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM और जनप्रतिनिधियों को पहले लगवानी चाहिए वैक्सीन : जीतू पटवारी - जीतू का शिवराज पर निशाना

आज से देश और प्रदेश में कोरोना को लेकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई है. जहां स्वास्थ्य कर्मियों को पहले टीका लगवाया जा रहा है, जिसे लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि पहले सीएम और जनप्रतिनिधियों को टीका लगवाना चाहिए.

CM and Jeetu
सीएम और जीतू

By

Published : Jan 16, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:15 PM IST

भोपाल।कोरोना महामारी को लेकर आज देशभर में टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ है. देश को भारत में बनी कोवैक्सीन की सौगात दी जा रही है. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जहां एक तरफ इस अभियान का स्वागत किया है, तो वहीं दूसरी जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर पहले वैक्सीन ना लगवाने को लेकर उन पर निशाना भी साधा.

जीतू पटवारी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान आया था. उन्होंने कहा था कि पहला वैक्सीनेशन में नहीं करवाऊंगा. जो कोरोना वायरस के पीड़ितों के बीच काम कर रहा है, उसको लगवाना चाहिए. यह मुख्यमंत्री का अपना विचार हो सकता है. क्योंकि जगह-जगह इसको लेकर जिस तरह की भ्रांतियां आ रही हैं. इस महामारी को पूरे विश्व विदेश और मध्यप्रदेश ने भोगा है. वह डर वैक्सीनेशन को लेकर नहीं होना चाहिए. इसके लिए उदाहरण पेश करना चाहिए.

जीतू पटवारी ने कहा कि विधायक और जनप्रतिनिधि होने के नाते वे खुद वैक्सीन लगवाएं. इसी तरह सीएम शिवराज, स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को टीका पहले लगवाना चाहिेए. पूर्व मंत्री ने कहा कि वे मानते हैं कि समाज में विश्वास पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री पहला टीका लगवाते, तो अच्छा होता. स्वास्थ्य मंत्री लगवाते और मैं भी लगवाता, तो इस तरह की भ्रांतियां और नकारात्मकता नहीं फैलती. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि सबसे पहले शिक्षा संस्थानों को प्राथमिकता देना चाहिए. क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों में उनका जाना होता है. कोरोना वैक्सीन का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. हम सभी लोग आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन का स्वागत करते हैं.

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details