मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य सरकार के प्रबंधन पर कांग्रेस का तंज, कहा- मचा है हाहाकार - Bhopal News

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार के प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं. प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर तंज कसती लाइनें लिखी है. जिसे जीतू पटवारी ने रीट्विट किया है.

Jeetu Patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Apr 26, 2020, 11:10 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर तंज भरी लाइनें लिखकर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया है, रोजाना कांग्रेस प्रदेश सरकार पर जुबानी हमले कर ही है, वहीं कांग्रेसी नेता भी लगातार सरकार की कमियों को उजागर कर सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

ग्वालियर में आटा, सांवेर में राशन, हरदा में गेहूं, भोपाल में भाषण, इंदौर में कोरोना, भोपाल में कुली शूट, दमोह में बलात्कार, प्रदेश में मची लूट, रीवा में साधु पिटे, देवास में बेवड़ा महापौर, आईसीयू में लगा ताला, लौटा पनौती का दौर, चोरी से सरकार, चोरों की सरकार, चोर बनी सरकार, मचा है हाहाकार. ये तंज भरी लाइनें लिखकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाया है. प्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट को जीतू पटवारी ने रीट्विट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details