भोपाल।विधानसभा उप-चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में सियासी सरगरमी बढ़ती जा रही है. इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सहयोगियों की जासूसी कराने का आरोप लगाया है, जीतू ने कहा कि अधिकारियों को इस तरह से काम नहीं करना चाहिए.
कमलनाथ सरकार गिराकर बनी बीजेपी की शिवराज सरकार को आज 100 दिन हो गए हैं. कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से बनी सरकार को सौदेबाजी कर गिराने के आरोप में आज काला दिवस मनाया है. इस मौके पर भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए.