मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के 'उसैन बोल्ट' से खेल मंत्री ने की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा - bhopal news

रामेश्वर के वीडियो ने प्रदेश के सियासी गलियारों में तक तहलका मचा दिया है.  इस वीडियो से खेल मंत्री जीतू पटवारी ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने रामेश्वर को फोन कर तुरंत उन्हें मिलने बुलाया.

रामेश्वर गुर्जर से खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की मुलाकात

By

Published : Aug 17, 2019, 10:11 PM IST

भोपाल। शिवपुरी से वायरल हुए रामेश्वर गुर्जर के वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो से खेल मंत्री जीतू पटवारी ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने रामेश्वर को फोन कर तुरंत उन्हें मिलने बुलाया. वहीं रामेश्वर के इस वीडियो को देख कर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर उसे अपने पास भेजने की बात कही है.

रामेश्वर गुर्जर से खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की मुलाकात

जीतू पटवारी ने रामेश्वर गुर्जर को अपने घर बुलाया और उससे मुलाकात की. रामेश्वर गुर्जर शिवपुरी से भोपाल जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे. मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा, जिस से वो बेहद प्रभावित हुए. साथ ही उन्होंने अपने विभाग के अन्य मंत्रियों से भी इस विषय में चर्चा की और आज रामेश्वर को भोपाल बुला लिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देगी और रामेश्वर प्रदेश का ऐसा बेटा है जो बिना किसी सुविधा के 100 मीटर दौड़ 11 सेकेंड में तय कर रहा है. अगर सरकार इसे मौका दे तो ये देश- विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है.

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पहले रामेश्वर का ट्रायल करवाया जाएगा. रामेश्वर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए रामेश्वर को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. उन्होंने कहा खेल की दुनिया में प्रदेश का नाम ऐसे ही युवा रोशन करेंगे. सरकार द्वारा रामेश्वर को अकैडमी उपलब्ध कराई जाएगी, शिवपुरी जिले के रहने वाले रामेश्वर गुर्जर ने 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ तय की है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ और वीडियो ने तहलका मचा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details