भोपाल| औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना में 16 मजदूरों की मौत हो जाने के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है. मजदूर मध्यप्रदेश से जुड़े हुए थे इसलिए प्रदेश में विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. कांग्रेस के विधायक और प्रदेश मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने एक बार फिर सरकार से मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता देने की मांग उठाई है .
औरंगाबाद हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 50 लाख की सहायता दें सरकार :जीतू पटवारी - Aurangabad railway accident news
औरंगाबाद हादसे और साइकिल पर जा रहे प्रवासी परिवार को ट्रक द्वारा कुचल देने की घटना पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. जिसपर जीतू पटवारी ने दु:ख जताते हुए सरकार से आर्थिक सहायता देते हुए परिवार वालों को 50 लाख रुपए देने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने औरंगाबाद रेल दुर्घटना में मृत नागरिकों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की है. हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर प्रवासी मजदूर सरकारी लालफीताशाही और समन्वय की कमी का शिकार हो रहे हैं. सरकार उन्हें घर वापिस लाने की सुनिश्चित व्यवस्था बनाने में असफल हुई है. सरकार प्रवासियों में यह विश्वास पैदा करने में फेल हुई है कि सरकार उन्हें सुरक्षित घर पहुंचा देगी. अन्य राज्यों से भी तालमेल बनाने में चूक हुई है .
पटवारी ने एक अन्य घटना में साइकिल पर जा रहे प्रवासी परिवार को ट्रक द्वारा कुचल देने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है .पटवारी ने संवेदना प्रकट करते हुये शासन से मांग की है कि मृतक नागरिकों की तो दुनिया उजड़ गई है. उनके परिवारों को कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये सरकार फिर से ऐसी नीति बनाये कि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.