भोपाल।पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को रजिस्टर्ड झूठा मुख्यमंत्री करार दिया. पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज कितना झूठ बोलते हैं. यह उन्हें ही पता नहीं है. जीतू पटवारी ने जल मिशन में पाइप खरीदी को लेकर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. (jeetu patwari statement on cm shivraj in bhopal)
सीएम ने की झूठी घोषणाएंः जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से, पार्टी से, अपने नेताओं से और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी झूठ बोलते हैं. पटवारी ने कहा कि रोजगार, किसानों की दुगनी आय जैसे 20,000 से अधिक झूठी घोषणाएं सीएम कर चुके हैं, लेकिन इनको अब तक पूरा नहीं किया गया है. (jeetu patwari in bhopal)
पाइप खरीदी में लगाए भ्रष्टाचार के आरोपःपटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में जल संकट को लेकर हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सीएम शिवराज को अपने अधिकारियों के साथ सुबह 6:00 बजे मीटिंग लेनी पड़ रही है. वह अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी से लौट कर वहां की भीषण जल संकट से परेशान थे, जिसके चलते उन्हें सुबह 6:00 बजे अधिकारियों की मीटिंग लेनी पड़ी. पटवारी ने कहा कि जब उनके विधानसभा क्षेत्र में यह हाल है तो पूरे प्रदेश में भीषण जल संकट की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पटवारी ने कहा कि जल मिशन की पाइप खरीदी में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है. जल संसाधन विभाग में पाइप खरीदी के टेंडर 3 कंपनियों के ठेकेदार ही क्यों ले रहे हैं. इनको किसका संरक्षण प्राप्त है. इसकी जांच की जानी चाहिए. (corruption in mp)