भोपाल| कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि सिंधिया ने अपने अहंकार को पूरा करने के लिए कांग्रेस की सरकार गिराई थी. सिंधिया इंदौर-उज्जैन यात्रा पर हैं और उनका भाजपा के कई नेताओं के आवास पर जाने का कार्यक्रम है. इस पर तंज कसते हुए पटवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिंधिया ने सम्मान पाने के लिए कांग्रेस छोड़ी थी तो फिर अब नेताओं के दर-दर पर क्यों भटक रहे हैं.
पटवारी ने कहा, 'सिंधिया ने अपना अहंकार, हठधर्मिता और 'मैं हूं' बताने के लिए कांग्रेस की सरकार गिराने का निर्णय लिया और मैं मानता हूं कि वो उसमें सफल हो गए. सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए सड़क पर आने का उद्देश्य बताया था कि अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों की लड़ाई मैं लडूंगा. लेकिन आज तक इनके लिए सिंधिया सड़कों पर नहीं आए. राज्य में 68-69 हजार अतिथि शिक्षकों को पिछले तीन-चार महीनों से वेतन नहीं मिला. करीब 65 लोगों की आत्महत्या के आंकड़े आए हैं. लेकिन उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.'