भोपाल/बेंगलुरू। मध्यप्रदेश की सियासी हलचल एक-एक दिन सातवें आसमान पर पहुंच रही है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट को कम करने के लिए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव बेंगलुरू पहुंचे. जहां उनकी पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की हो गई. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जहां बाद में जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव को छोड़ दिया गया है.
बेंगलूरू में विधायक से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की, हिरासत के बाद छोड़ा - मध्यप्रदेश सियासत,
बेंगलुरू के रिजॉर्ट में मिलने पहुंचे जीतू पटवारी को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया है.
जीतू पटवारी
जानकारी के मुताबिक रिजॉट में ठहरे कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी से उनके पिता को मिलवाने के लिए जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव लेकर पहुंचे थे. जहां होटल में बातचीत के बीच जीतू पटवारी की किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की हो गई.
घटना के बाद बेंगलुरू पुलिस ने जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद दोनों विधायकों को छोड़ दिया गया है. फिलहाल वे कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के यहां पर हैं.
Last Updated : Mar 12, 2020, 5:48 PM IST