भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी साफ करें कि वह गोडसेवादी हैं या गांधीवादी. वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा कभी भी कोई भी बयान दे देतीं हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने पहले वाल बयान के बाद कहा था कि कार्रवाई होगी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
बयान की निंदा करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह लोग गोडसे के अनुयायी हैं और सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए गांधी जी के नाम का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान गोडसे को देशभक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कार्रवाई की बात कही थी. अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए क्या कार्रवाई कर रहे हैं.