मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेईई मेन रिजल्ट: 18 की फर्स्ट रैंक, हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे MP के छात्र, ईटीवी भारत टॉप न्यूज - MP Breaking news

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

jee main results
जेईई मेन रिजल्ट

By

Published : Sep 15, 2021, 6:37 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 6:46 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लॉन्च करेंगे संसद टीवी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी. पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि 'संसद टीवी' की शुरुआत 'अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस' पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था. इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी. पढ़ें पूरी खबर

2. दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास

लंबे समय से उपेक्षित अन्याय, शिक्षा तक असमान पहुंच, पर्यावरणीय क्षरण से लेकर नस्लीय भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा ये असमानताएं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. सार्वजनिक अधिकारियों पर विश्वास न होना, अवसरों की कमी, आर्थिक अशांति सामाजिक अशांति को बढ़ा रही है. ऐसे में सरकारों को बदलाव की मांग करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए और बातचीत के लिए नए चैनल खोलने और शांतिपूर्ण विधानसभा संचालन को बढ़ावा देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. JEE MAIN RESULTS : 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये, 18 की फर्स्ट रैंक

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. पहली रैंक लाने वालों में राजस्थान के तीन छात्र हैं. पढ़ें पूरी खबर

2. 20 सितंबर से खुलेंगे बच्चों के स्कूल, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे पहली से पांचवीं तक के स्कूल, हॉस्टल खोलने के भी आदेश जारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 20 सितंबर से कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के भी स्कूल (School) खुलने वाले हैं. सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी (Order Issued) कर दिया है. इसके अलावा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रों (Students) के लिए हॉस्टल (Hostel) भी खोल दिए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

3. अब हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे एमपी के विद्यार्थी, चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी
मध्य प्रदेश में जल्द ही मेडिकल की पढ़ाई (Medical Course) हिंदी में होगी. हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ-साथ अब हिंदी में भी होगी. जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी जो एक मॉड्यूल को तैयार करेगी. कमेटी की रिपोर्ट आते ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

4.Video: पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, बीच सड़क पर चले लाठी-डंडे

रीवा। पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनो ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी और डंडे से बरसात कर दी. इस दौरान पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया,जो की अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा. रीवा एसपी नवनीत भासीन ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना जवा थाना क्षेत्र के सितलहा गांव की बताई जा रही है. वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.

5. छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश

दिल्ली पुलिस ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व अन्य जगहों पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

6. Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद

भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर

7. दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस पासवान ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रूख किया है. प्रिंस राज के खिलाफ तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने दुष्कर्म की एक शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता पार्टी की एक सदस्य है. पढ़ें पूरी खबर

8. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ करेगी सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर एकल न्यायाधीश की पीठ नहीं बल्कि दो न्यायाधीश की खंडपीठ सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति ए के शिंदे की एकल पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग की ओर से आपत्ति जताई गई है, जो सही है. इसमें रजिस्ट्री विभाग ने कहा है कि याचिका में जो मुद्दे उठाए गए हैं उनकी सुनवाई खंडपीठ द्वारा की जानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर

9. भवानीपुर उपचुनाव : हैवीवेट उम्मीदवारों में ममता बनर्जी सबसे गरीब, प्रियंका टिबरेवाल अमीर प्रत्याशी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब बिस्वास ने भी नामांकन दाखिल किए. आश्चर्य की बात है कि तीनों हैवीवेट उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामों के अनुसार जहां टिबरेवाल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, वहीं ममता बनर्जी सबसे गरीब हैं. एक रिपोर्ट.

10. T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा ने टी-20 के 295 मैचों में 19.68 के औसत से 390 विकेट लिए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने साल 2011 में टेस्ट और साल 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. मलिंगा टी-20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे. पढ़ें पूरी खबर

11. PM मोदी का मंत्रिपरिषद के साथ 'चिंतन शिविर', कहा-सादगी ही जीवन जीने का तरीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई नीतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शासन एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.पढ़े पूरी खबर..

MUST READ :

1. कानून बने बिना NEET विरोधी बिल बेकार, तमिलनाडु में सबके लिए खुले रहेंगे मेडिकल कॉलेज के द्वार

तमिलनाडु विधानसभा ने एनईईटी यानी नीट ( National Entrance-cum-Eligibility Test) को रद्द करने वाला विधेयक पारित किया. इसके बाद यह आशंका जताई गई कि विधानसभा में बिल पास होने के बाद एनईईटी क्वॉलिफाई करने वाले दूसरे राज्य के छात्रों को तमिलनाडु के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा. मगर अभी ऐसा नहीं है. तकनीकी तौर पर अभी यह बिल कानून नहीं बना है. तमिलनाडु सरकार ने पहले भी कानून बनाने की कोशिश की थी, जो सफल नहीं हुआ. फिलहाल कानून बनने तक सभी राज्यों के छात्र तमिलनाडु में एडमिशन ले सकते हैं. केंद्र की मंशा और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस बिल के मंजूर होने की संभावना कम है. पढ़िए पूरी खबर.

2. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से बीजेपी ने जाट लैंड में चला अपना दांव, क्या इससे कम होगा गुस्सा ?

वेस्टर्न यूपी के जाट बिरादरी के बड़े नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर बीजेपी ने जाटलैंड में नाराज बिरादरी को खुश करने का दांव खेल दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अपनी बात रखी, उसके कई राजनीतिक मायने हैं.पढ़ें यह रिपोर्ट

3. तीसरी बार भी केजरीवाल, 'आप' की मजबूती या मजबूरी?...क्या दूसरे दलों के नक्शे कदम पर है पार्टी ?

अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक चुने गए हैं. लेकिन उनके चुनाव को लेकर उनके अपने रहे कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. पार्टी की नीतियों और केजरीवाल की नीयत का हवाला दिया जा रहा है. केजरीवाल पर कौन और क्यों उठा रहा है सवाल ? क्या ऐसा करने वाले केजरीवाल इकलौते नेता हैं ? फिर से संयोजक बनना अरविंद केजरीवाल की मजबूरी है या मजबूती ?जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

SPECIAL :

1. आज से गुरु और शनि साथ-साथ, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर ?

शनि और बृहस्पति 14 सितंबर से एक ही राशि में होंगे. शनि पहले से मकर राशि में विराजमान है जबकि गुरु इस राशि में प्रवेश करेंगे. एक ही राशि में दोनों ग्रहों के साथ आने से कई राशियों के लिए शुभ योग भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अमिताभ गौड़ बता रहे हैं कि गुरु और शनि के साथ-साथ मकर राशि में होने से किस राशि पर क्या असर पड़ेगा. अपनी राशि के बारे में जाने के लिए पढ़िये

VIDEO

1. मामूली कहासुनी पर नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, वीडियो भी बनाया

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव अगवानपुर में एक नाबालिग लड़के को खेत में ले जाकर पेड़ से उल्टा टांगकर पिटाई करने का वीडियो वायरल (sonipat boy beaten video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार आरोपितों में से भी दो आरोपी नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपी अगवानपुर निवासी राहुल, गांधी नगर निवासी विशाल के साथ दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.क्लिक कर देखें वीडियो

Last Updated : Sep 15, 2021, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details