मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 शिफ्टों में आयोजित हुई जेईई की परीक्षा, 2 घंटे तक लाइन में लगे रहे छात्र - JEE exam center in Bhopal

भोपाल में 2 शिफ्टों में जेईई की परीक्षा शुरू हुई जहां छात्र 2 घण्टे तक लाइन में लगे रहे. प्रशासन ने पहले ही छात्रों को 2 घंटे पहले आने के लिए सूचित कर दिया था.

JEE exam conducted in 2 shifts
जेईई की परीक्षा

By

Published : Sep 1, 2020, 10:09 PM IST

भोपाल।जेईई की पहले चरण की परीक्षा भोपाल में 2 शिफ्टों में आयोजित हुई. पहले चरण की भोपाल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 7000 छात्रों ने परीक्षा दी. राजधानी में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर सुरक्षा की दृष्टि से छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले गाइडलाइन के हिसाब से सभी सुरक्षा चेकअप किए गए. परीक्षा केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सिटिंग कराई गई, जिससे संक्रमण के डर को थोड़ा कम किया गया.

परीक्षा केंद्र के बाहर गार्ड, पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. दोपहर 3 बजे के पेपर के लिए छात्रों को दोपहर एक बजे ही केंद्र पर बुलाया गया. सेनिटाइजर और स्क्रीनिंग के चलते औसतन 10 मिनट में एक छात्र का प्रवेश हो सका. ऐसे में छात्र 2 घण्टे तक लाइन में लगे रहे. वहीं सुबह 9 बजे की शिफ्ट में 7 बजे से हुई.

प्रदेशभर में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए. वहीं राजधानी में कुल 8 कंट्रोल रूम सेंटर बनाये हैं. मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन था इसलिए ज़्यादातर छात्र अपनी सुविधा से अपने साधन से आये कुछ छात्र जो अन्य जिले के थे उन्हें परीक्षा केंद्र तक लाया गया और वापस पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details