भोपाल। देशभर में आज जेईई एडवांस 2020 (JEE Advanced 2020) परीक्षा का आयोजित किए जा रहे है. जेईई एडवांस की परीक्षा केवल वहीं छात्र दें रहे जो जेईई मेंस (JEE main) परीक्षा पास कर चुके हैं. जेईई एडवांस (JEE Advanced) की परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. यह परीक्षाएं दो चरण में आयोजित कि जा रही है. पहला चरण सुबह 9 से 12 और दूसरा चरण दोपेहर 2 से 5 रखा गया.
JEE Advanced 2020: दो चरण में आयोजित हो रही परीक्षा, 4 हजार से ज्यादा छात्रों होंगे शामिल - JEE main
देश भर में आज जेईई एडवांस 2020 (JEE Advanced 2020) परीक्षा का आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी परीक्षाएं दो चरण में आयोजित कि जा रही हैं. पहला चरण सुबह 9 से 12 और दूसरा चरण दोपेहर 2 से 5 रखा गया, जिसमें करीब 4 हजार 500 छात्र शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा राजधानी के 7 हजार से अधिक छात्रों ने दी थी, जिसमें से करीब 4 हजार 500 अभ्यर्थी पास हुए थे, जो आज जेईई एडवांस परीक्षा दे रहे है. भोपाल के ट्रिनिटी, आईएएस, सेम गर्ल्स कॉलेज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना काल में आयोजित हो रही जेईई एडवांस परीक्षा के लिए केंद्रों पर कई तरह के इंतजाम किए गए है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करना छात्रों के लिए अनिवार्य है. छात्रों को मास्क पहने के साख ही अन्य नियामों का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है. साथ ही परीक्षा के केंद्र पर छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा के समय से 2 घंटे पहले का दिया गया है.
बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 12 सितंबर को जारी हुई था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल परीक्षाएं देरी से आयोजित की जा रही हैं.