मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जींस-टीशर्ट वाले युवा खेती से जुड़ें और सामाजिक मूल्यों को भी अपनाएं: सीएम कमलनाथ - अनेकता में एकता

राजधानी भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के 20वें अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा पीढ़ी को सामाजिक मूल्यों से जुड़ने को कहा और कृषि क्षेत्र में युवाओं से क्रांति लाने की बात कही.

Akhil Bhartiya yuvak-yuvati parichay sammelan
अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

By

Published : Feb 27, 2020, 7:25 AM IST

भोपाल।आज की युवा पीढ़ी पुराने लोगों से ज्यादा समझदार है. उसका देश हित में उपयोग जरूरी है, ये बातें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी के रातीबड़ में मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के 20वें अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कही. इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया.

अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी की बौद्धिक क्षमता का उपयोग समाज और देश हित में करना बेहद जरूरी है. युवा शक्ति ही इस देश को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने में सक्षम है. कुर्मी क्षत्रिय समाज से मेरा वर्षों पुराना रिश्ता रहा है. आज के युवाओं के पास ज्ञान है. समय रहते हमें इस ज्ञान संपदा का रचनात्मक उपयोग करना होगा. समाज के बुजुर्गों का दायित्व है कि वे भावी पीढ़ी को सामाजिक मूल्यों से जोड़ें. भारत की सभ्यता, संस्कृति और अनेकता को आज की पीढ़ी अपनाए.

मुख्यमंत्री ने विश्व की महाशक्ति रूस का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एकजुटता की संस्कृति नहीं थी. सोवियत संघ की सरकार, समरसता और एक दूसरे के प्रति आदर-सम्मान की भावना नहीं होने के कारण ही टुकड़े-टुकड़े हो गए. विश्व में ऐसा कोई देश भारत जैसा नहीं है, जिसकी इतनी भाषा, जाति, धर्म के साथ-साथ रहन-सहन, खान-पान के तरीके इतने अलग हो. इसके बावजूद हम सदियों से एकजुट होकर एक झंडे के नीचे खड़े हैं. हमारी अनेकता में एकता को आश्यर्य की दृष्टि से पूरी दुनिया देखती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details