भोपाल।कोरोना काल में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों की ओर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कोरोना काल में शिवराज सरकार ने जो घोषणा की थी उसकी फंडिंग भी अब तक डॉक्टरों को नहीं मिल पाई है, जिस पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने आपत्ति जताते हुए इस बजट में सभी घोषणाओं के फंडिंग देने की मांग की है.
JDA सचिव डॉ. हरीश पाठक ने बताया कि जिस समय सभी प्राइवेट हॉस्पिटल बंद कर दी गई थीं, सिर्फ सरकारी हॉस्पिटल में ही मरीज पहुंच रहे थे. उस समय शास्कीय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने काम किया था, उन्हें 10 हजार रुपए महीने देने की घोषणा की गई थी. 10 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश हुए बेअसर, एक सप्ताह बाद भी GMC में 24 घंटे के लिए नहीं खुली लाइब्रेरी
क्या थी घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों को हर महीने 10 हजार रुपए सेवा राशि देने की घोषणा की थी. इस दौरान डयूटी में लगे अन्य विभागों के कर्मचारी भी अगर संक्रमित होते हैं तो उन्हें भी 10 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी, लेकिन 10 महीने बीतने के बाद भी अब तक डॉक्टरों को यह राशि नहीं दी जा सकी है. जिसका अब जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन विरोध कर रहा है. एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब शासकीय डॉक्टरों की सरकार पूछ-परख भी नहीं कर रही है.
सीएम शिवराज आज करेंगे कोरोना वारियर्स का सम्मान, टाउन हॉल में होगा कार्यक्रम
सीएम शिवराज ने किया था सम्मानित
कोरोना काल के दौरान मरीजों का इलाज करने और उनकी जान बचाने वाले कोरोना योद्धाओं को सीएम शिवराज ने सम्मानित किया था.