भोपाल । जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (JCI) संस्था द्वारा 9 सितंबर से 15 सितंबर 2019 तक JCI वीक 2019 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा.
JCI वीक 2019 का आयोजन 9 सिंतबर से, जानें किन कार्यक्रमों का होगा आयोजन - JCI वीक 2019
भोपाल में जूनियर चैंबर इंटरनेशनल वीक 2019 का आयोजन 9 सितंबर से 15 सितंबर 2019 तक किया जायेगा.
9 सिंतबर से होगा JCI वीक 2019 का आयोजन
यातायात जागरूकता कार्यक्रम, कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं का लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन पर प्रशिक्षण और दृष्टि बाधित बच्चों के लिए टैलेंट हंट का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
JCI में दो करोड़ सदस्य हैं जो कि 110 देशों में 5 क्षेत्रों में काम करता है. इसमें पहला क्षेत्र स्वयं का विकास, दूसरा समाज का विकास, तीसरा व्यवसायिक विकास, चौथा प्रबंधन का विकास और पांचवा अंतरराष्ट्रीय अवसर है.