मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयवर्धन सिंह ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- सभी विधायक कांग्रेस के साथ - Bhopal News

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सभी विधायक संपर्क में हैं और वह कांग्रेस के साथ खड़े हैं. अब स्थिति सामान्य है और सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Jayawardhan Singh
जयवर्धन सिंह

By

Published : Mar 5, 2020, 6:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सभी विधायक संपर्क में हैं और वह कांग्रेस के साथ खड़े हैं. हालांकि 4 विधायकों के अब तक भोपाल नहीं पहुंचने को लेकर जयवर्धन सिंह ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

सियासी घमासान को लेकर जयवर्धन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि अब स्थिति सामान्य है और सरकार को कोई खतरा नहीं है. वहीं विधायकों को बंधक बनाए जाने के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं और सभी कांग्रेस के साथ हैं.

इसके अलावा 4 विधायकों के अब तक भी संपर्क नहीं करने और भोपाल नहीं पहुंचने को लेकर जयवर्धन सिंह ने टालमटोल जवाब देते हुए फिर वही लाइनें दोहराई कि सभी विधायक कांग्रेस के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details