मशहूर कथा वाचक जया किशोरी के हैंडल से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ है. इसमें वो साफ कहते दिख रही हैं कि लोग दिनभर भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं. लोग उन्हें बहुत मानते हैं. लोग कृष्ण और राम को इतना मानते हैं कि दिनभर उनकी माला जपते दिख जाएंगे. मगर इससे ईश्वर की कृपा बरस जाएगी, ऐसा कतई नहीं होगा. भगवान ऐसे लोगों की बिल्कुल नहीं सुनते और लोग यह शिकायत करते मिल जाएंगे कि क्या करें, हम तो राम और कृष्ण को बहुत मानते हैं. मगर कृपा नहीं बरसती!
कैसे लोगों पर मेहरबना होते हैं भगवान :लोगों की राम व कृष्ण भक्ति को लेकर जया किशोरी ने साफ कहा कि क्यों नहीं भगवान ऐसे लोगों पर मेहरबान होते. उन्होंने कहा कि ईश्वर को मानने से अगर सारा कुछ हासिल हो जाता तो क्या कहने. मगर हकीकत में ऐसा ना होने के ठोस कारण हैं. जया किशोरी ने खुलासा किया कि लोग बात सुन रहे हैं, मगर उसे मानते नहीं. क्या कभी आप लोगों ने गौर किया है कि भगवान राम व कृष्ण का जीवन क्या था, कैसा था. ये बात इसलिए अहम है क्योंकि भले ही वे साक्षात हरि हैं लेकिन उन्होंने मानव के रूप जन्म लिया. राम व कृष्ण के जीवन का जरा सा भी अनुसरण अगर इंसान करे तो जीवन धन्य हो जाएगा. इसके बाद ये शिकायत नहीं रहेगी कि कृपा क्यों नहीं बरसती.