भोपाल। मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन और नृत्य गतिविधियों के प्रदर्शन के साप्ताहिक श्रृंखला उत्तर अधिकार में जौनसारी लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई. भोपाल के संग्रहालय सभागार में जौनसारी लोक नृत्य निर्देशक द्वारा प्रस्तुत किया गया इस दौरान जौनसार समुदाय द्वारा कथा अनुसार भगवान राम के वनवास से वापस आने की खुशियों की सूचना देर से मिलने पर यह समुदाय दीवाल के 1 माह बाद दिवाली पर्व मनाते हैं.
भोपाल के संग्रहालय सभागार में हुआ जौनसारी लोक नृत्य - कलाकार
भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य गतिविधियों के प्रदर्शन के साप्ताहिक श्रृंखला उत्तर अधिकार में जौनसारी लोक नृत्य की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में आयोजित हुई.
भोपाल के संग्रहालय सभागार में हुआ जौनसारी लोक नृत्य
जिसमें हाथी नृत्य करके यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है. हाथी नृत्य में राजा को हाथी पर बैठाकर हाथी द्वारा किया जाने वाला नृत्य और प्रजा धारक तीर कमान सुरक्षा की दृष्टि से हाथ में लेकर पुरुष और महिला द्वारा नृत्य किया जाता है.
मंच पर कलाकारों ने अपने कलात्मक अभिनय कौशल और नृत्य से दर्शकों को मनमोहक प्रस्तुति दी. प्रस्तुति के दौरान कई बार दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते करतल दिया.