भोपाल।राजधानी में नए साल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. जिसे लेकर जगह-जगह तैयारियां चल रही है. वहीं पर्यटक स्थल बोट क्लब में भी 31 दिसंबर की रात को जश्न-ए-भोपाल के नाम से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस कार्यक्रम में कई जगहों से कलाकार पहुंचेगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
नए साल के आगाज के लिए जश्न-ए-भोपाल का आयोजन, कई कलाकार करेंगे शिरकत
भोपाल के पर्यटक स्थल बोट क्लब में 31 तारीख की रात को जश्न-ए-भोपाल के नाम से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस कार्यक्रम में कई जगहों से कलाकार पहुंचेगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
नए साल में जश्न-ए-भोपाल कार्यक्रम का आयोजन
वहीं इस कार्यक्रम में 500 अतिथियों के उपस्थित होने का अनुमान है. इसे लेकर SDRF के डीजी डीसी सागर कार्यक्रम स्थल पहुंचे.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल का जायजा ले लिया गया है. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल और एसडीआरएफ का बल मौजूद रहेगा. जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
Last Updated : Dec 31, 2019, 1:58 AM IST