भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की जनसुनवाई में कई मामले सामने आए, जिन का मौके पर ही निराकरण किया गया. वहीं बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि परीक्षाएं नजदीक आने के चलते छात्र प्रवेश पत्र में हुई गलती की शिकायत लेकर आ रहे हैं. जिनका समय सीमा के अंदर ही निराकरण किया जा रहा है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की जनसुनवाई में हुई कई शिकायतें - Board of Secondary Education
भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल की जनसुनवाई में कई मामले सामने आए, जिसका निराकरण मौके पर ही किया गया.
माध्यमिक शिक्षा मंडल में हुआ जनसुनवाई का आयोजन
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्र-छात्राओं की अंकसूची संबंधी गड़बड़ी को सुधार के लिए ऑनलाइन माध्यम के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, जिसके चलते सुनवाई में मामलों की संख्या में कमी आई है.
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी छात्र को परीक्षा से वंचित न रखा जाए, ऐसी गाइडलाइन तय की गई है, जिसके चलते छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जा रहा है.