मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, कान्हा के रंग में रंगी झीलों की नगरी - मटकी फोड़ कार्यक्रमों

मध्यप्रदेश में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं है. राजधानी भोपाल के मंदिरों में भी विशेष साज-सज्जा की जा रही है. शहर के मंदिर कान्हा के रंग में रंग चुके हैं.

भोपाल में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी

By

Published : Aug 23, 2019, 12:03 AM IST

भोपाल। जन्माष्टमी के त्योहार पर राजधानी भोपाल में जोरदार तैयारियां चल रही है. इस अवसर पर कई जगह मटकी फोड़ कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का अयोजन भी किया जायगा. जबकि शहर के कृष्ण मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है.

भोपाल में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी
शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बिड़ला मंदिर के प्रबंधन ने जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है साथ ही भगवान श्री कृष्ण के लिए खास पालकी भी बनाई गई है.मंदिर के पुजारी ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर सुबह 6 बजे विशेष पूजा की जाएगी. उसके बाद मंगल आरती की जाएगी फिर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा. रात्री 8 बजे से मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details