Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण को लगाएं 56 भोग, जानिए बाल गोपाल के प्रिय व्यंजन - ETV bharat Madhya Pradesh News
भगवान कृष्ण को चढ़ाए जाने वाले 56 भोग की कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है. कथाओं में वर्णित है कि भगवान कृष्ण को 56 भोग में कौनसे खाद्य पदार्थ चढ़ाने चाहिए. मान्यता है कि बाल गोपाल ने जब देवराज इंद्र का घमंड चकनाचूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया था, तब ब्रजवासियों ने उन्हें 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया था.
भगवान कृष्ण को चढ़ाएं 56 भोग
By
Published : Aug 27, 2021, 4:47 PM IST
|
Updated : Aug 27, 2021, 5:42 PM IST
हैदराबाद।30 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. भगवान कृष्ण को छप्पन भोग (Chappan Bhog) लगाने की परंपरा रही है. भगवान के इस भोग को अन्नकूट (Annakoot) भी कहते है. एक कथा के अनुसार अन्नकूट की परंपरा देवराज इंद्र के घमंड से संबंधित है. ऐसी मान्यता है कि कृष्ण भगवान को छप्पन भोग में ऐसे खाद्य पदार्थों का भोग लगाते है, जिन्हें बारिश में खाना निषेध है.
यह है 56 भोग से जुड़ी कथा
कथा में वर्णित है कि भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरावासियों से गोवर्धन की पूजा करने का आग्रह किया था. जिसके बाद देवराज इंद्र नाराज हो गए और उन्होंने मथुरा में बारिश शुरू कर दी. जिसके बाद गांव में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ से गांव को बचाने के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को छोटी उंगली पर उठा लिया था. बाद में जब इंद्र को श्रीकृष्ण का साक्षात परमेश्वर होने का भान हुआ तो उन्होंने क्षमा याचना की.
इस बीच 7 दिन तक अन्न-जल ग्रहण नहीं कर सके थे. इसके बाद माता यशोदा ने बालकृष्ण के लिए 56 भोग बनाए थे. 8वें दिन जब इंद्र ने श्रीकृष्ण से क्षमायाचना करते हुए वर्षा को रोका तो श्रीकृष्ण ने सभी ब्रजवासियों को गोवर्धन पर्वत की छत्रछाया से से बाहर आने का आदेश दिया. उस वक्त श्रीकृष्ण का 7 दिनों तक भुखा रहना ब्रजवासियों और माता यशोदा को अच्छा नहीं लगा. तब कृष्ण के लिए माता यशोदा ने ब्रजवासियों के साथ मिलकर 7 दिन और 8 पहर के हिसाब से 56 तरह के व्यंजन बनाकर श्रीकृष्ण को भोग लगाया था.
श्रीकृष्ण की बारात में बने थे 56 भोग
शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि जब भगवान बारात लेकर राधा रानी को ब्याहने बरसाना गए थे, तो उनकी बारात के स्वागत के लिए श्रीवृषभान जी की ओर से 56 भोग बनाए गए थे. इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमानों की संख्या भी 56 थी. श्रीकृष्ण को विवाह समारोह में 56 भोग समर्पित करने वाले 9 नंद, 9 उपनंद, 6 वृषभानु, 24 पटरानी और सखाओं का योग भी 56 ही था.