भोपाल। दिग्विजय सिंह ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा. दिग्विजय सिंह के साथ उनका नामांकन दाखिल करने जयवर्धन सिंह भी पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे चुनाव धर्म-अधर्म के मुद्दे पर नहीं लडे़ंगे बल्कि अच्छी सोच और विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे.
अच्छी सोच और विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव- जयवर्धन सिंह - mp
जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह का नामांकन भरने उनके साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने ईटीवी भारत से बात की.
राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह का नामांकन भरने उनके साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने ईटीवी भारत से बात की. शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर उन्होने कहा कि शहीद करकरे को लेकर जो साध्वी प्रज्ञा ने कहा है उसे पूरे देश ने देखा है और उसकी निंदा भी की है. वहीं साध्वी प्रज्ञा के दिग्विजय सिंह को महिषासुर कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सवाल साध्वी प्रज्ञा से ही पूछें आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
बता दे कि दिग्विजय सिंह ने भोपाल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. यह सीट मध्यप्रदेश की खास सीटों में एक है. वहीं बीजेपी ने प्रज्ञा साध्वी को इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषीत किया है. तभी से राजनीतिक गलियों में बयानबाजी तेज है.