भोपाल। ग्वालियर में भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान चल रहा है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने बिना नाम लिए सिंधिया पर एक तरह से तंज कसा है. सिंधिया जब से बीजेपी में आए हैं. तभी से जयभान सिंह पवैया अपनी भूमिका को लेकर असमंजस में हैं. पहले सिंधिया के खिलाफ मुखर रहने वाले पवैया ने बिना किसी का नाम लिखे ट्वीट कर सियासी महकमे में हलचल बढ़ा दी है.
जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर कहा है कि 'वो सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'सांप की दो जीभ होती हैं और आदमी के एक, सौभाग्य से हम तो मनुष्य हैं न. राजनीति में वक्त के साथ दोस्त और दुश्मन तो बदल सकते हैं मगर जो सैद्धान्तिक मुद्दे मेरे लिए कल थे वे आज भी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जयभान सिंह पवैया खुश नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहीं न कहीं संदेश दिया है.