ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयभान सिंह पवैया ने कंगना को बताया मराठा गौरव का प्रचारक, शिवसेना पर साधा निशाना - कंगना रनौत

जयभान सिंह पवैया ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत को मराठा गौरव का प्रचारक बताया है, वहीं शिवसेना को मराठा गौरव के नाम पर खाने वाला बताया है.

BJP leader Jaibhan Singh Powaiya
बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:41 PM IST

भोपाल।मायानगरी मुंबई मेंकंगना रनौत पर चल रही राजनीति और शिवसेना वर्सेज कंगना अपनी पर राय रखते हुए बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कंगना रनौत को मराठा गौरव का प्रचारक बताया है. जयभान सिंह पवैया ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना जिस मराठा गौरव की बात करती है, उस मराठा गौरव को कंगना ने अपनी फिल्मों के माध्यम से बढ़ाया है और ऐसे में उन पर इस तरीके कार्रवाई निंदनीय है.

पढ़ें-कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार ने रोकी मप्र की ऑक्सीजन सप्लाई, बात नहीं बनी तो सरकार जाएगी कोर्ट

पवैया ने कहा कि शिवसेना के इस कृत्य की पूरे देश में घोर निंदा हो रही है. कंगना ने मराठा गौरव को बढ़ाया है, और शिवसेना ने सिर्फ इसके नाम पर खाया है. उपचुनाव को लेकर शिवराज और महाराज की जोड़ी पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर पवैया का कहना है जोड़ी तिकड़ी और चौकड़ी कांग्रेस में होती है. भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details