भोपाल।मायानगरी मुंबई मेंकंगना रनौत पर चल रही राजनीति और शिवसेना वर्सेज कंगना अपनी पर राय रखते हुए बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कंगना रनौत को मराठा गौरव का प्रचारक बताया है. जयभान सिंह पवैया ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना जिस मराठा गौरव की बात करती है, उस मराठा गौरव को कंगना ने अपनी फिल्मों के माध्यम से बढ़ाया है और ऐसे में उन पर इस तरीके कार्रवाई निंदनीय है.
पढ़ें-कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा