मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना जहांगीराबाद, इलाके में अब तक 191 कोरोना संक्रमित - भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज

राजधानी भोपाल का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट जहांगीराबाद इलाका बना हुआ है. इस खतरनाक जोन में हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस भी अब इस इलाके में मुस्तैदी से काम कर रही है.राजधानी के जहांगीराबाद में अब तक यहां से 191 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

Jahangirabad became the biggest hotspot of Bhopal
भोपाल का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना जहांगीराबाद

By

Published : May 12, 2020, 3:35 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट जहांगीराबाद इलाका बन गया है. इस खतरनाक जोन में हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस भी अब इस इलाके में मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस की टीम लगातार जहांगीराबाद इलाके में भ्रमण कर रही है और अब इस इलाके में खुलने वाली किराना दुकानों, सब्जी की दुकान और मेडिकल स्टोर संचालकों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

भोपाल का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना जहांगीराबाद

लोगों के हर दिन लिए जा रहे हैं सैंपल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जहांगीराबाद इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है और लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में किराना दुकान, सब्जी वाले और मेडिकल स्टोर संचालकों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ताकि इन दुकानों पर खरीदारी करने आने वाले लोग सुरक्षित रहें. जहांगीराबाद क्षेत्र पूरी तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में है. लिहाजा यहां सब्जी बेचने के लिए समय-समय पर निगम के ही वाहन आते हैं जिसके बाद पुलिस की निगरानी में इस इलाके में सब्जियां बेची जाती है.

बता दें कि राजधानी के जहांगीराबाद में अब तक 191 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें अहीर मोहल्ला में 76, जहांगीराबाद बाजार में 31, बड़वाली मस्जिद एरिया में 18, महफूज बिल्डिंग में 16, जिंसी चौराहा में 13 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं करीब 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details