jacqueline fernandez का कन्नड फिल्म 'विक्रांता रोणा' का फर्स्ट लुक सामने आया, तेलगु फिल्म भी निर्माणाधीन - kannada film vikrant rona
जैक्लीन की यह कन्नड में पहली डेब्यू फिल्म होगी. जिसमें वे किच्चा सुदीप के साथ कैमियो करती नजर आएंगी. फिल्म 'विक्रांत रोणा' के एक गाने की उन्होंने हाल ही में शूटिंग की जिसकी एक फोटो भी सामने आई है.
हैदराबाद।बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अब कन्नड़ सिनेमा में भी काम करती नजर आएंगी. उनकी पहली डेब्यू फिल्म होगी किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा'. जैक्लीन फिल्म के सॉन्ग और कुछ सीन्स के जरिए डेब्यू करेंगी. उन्होंने हाल ही में फिल्म के एक गाने की शूटिंग भी की है जिसके एक फोटो भी शेयर की गई है. बताया जा रहा है कि जैकलीन में फिल्म में कैमियो करेंगी. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि जैकलीन का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जल्द ही अनाउन्स किया जाएगा. बहरीन में जन्मी और मिस श्रीलंका रह चुकी जैकलीन फर्नांडीज अगली फिल्म ‘भूत पुलिस’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच शनिवार को उनकी एक कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ में उनका पहला लुक सामने आया. इस फिल्म में वह अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ नजर आएंगी. उनकी एक तेलुगू फिल्म भी निर्माणाधीन है.