जबलपुर।रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह जबलपुर के नरई नाला पहुंचे. यहां पर उन्होंने रानी दुर्गावती के बलिदान स्थल पर पुष्प समर्पित किया और एक सभा को भी संबोधित किया. विजय शाह ने कमलनाथ के आदिवासी प्रेम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम आदिवासियों को कांग्रेस ने खत्म कर दिया. फिर अब आदिवासियों की बात करना कांग्रेस नेताओं के लिए गलत है. वहीं, गोंडवाना पार्टी के नेताओं ने रानी दुर्गावती के बलिदान स्थल पर होने वाली राजनीति को गलत मानते हुए विरोध किया.
रानी दुर्गावती को NCERT में शामिल किया जाए:मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह गौरव यात्रा लेकर रानी दुर्गावती के बलिदान स्थल पर पहुंचे. यहां पर प्रशासन की ओर से बलिदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस आयोजन में विजय शाह ने कहा कि " गोंडवाना साम्राज्य के इतिहास को NCERT में शामिल करवाने के लिए 27 जून को जब प्रधानमंत्री शहडोल आ रहे हैं. तब उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि गोंडवाना साम्राज्य के इतिहास को एनसीईआरटी में शामिल किया जाए." हालांकि कुंवर विजय शाह इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि मध्य प्रदेश में 20 सालों से उनकी सरकार होने के बाद भी मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में अब तक गोंडवाना साम्राज्य का इतिहास क्यों शामिल नहीं किया गया.