मध्यप्रदेश एग्जिट पोल पर जबलपुर की जनता की राय, पब्लिक बोली- भरोसा नहीं, अभी 3 तारीख का इंतजार करें - एमपी एग्जिट पोल रिजल्ट 2023
People Reaction on MP Exit Poll: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी एजेंसियों ने अपने-अपने आंकड़े जारी किए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त बताई जा रही है. हालांकि, जनता के अपनी अपनी राय है. कुछ लोग इन आंकड़ों को सही मान रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं, कि 3 तारीख का इंतजार करना चाहिए.
जबलपुर। विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां ज्यादातर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त की स्थिति दिख रही हैं. वहीं कुछ लोग कांटे की टक्कर मान रहे हैं, लेकिन कुछ एजेंसियों ने भारतीय जनता पार्टी को एक तरफ जीत का दावा किया है. हालांकि, जनता इस पर भरोसा नहीं कर रही है. जनता का कहना है कि अभी भी लोगों को 3 तारीख का इंतजार करना चाहिए. कुछ लोग इस बात को मानने को तैयार हैं कि एग्जिट पोल जो दिख रहा है, वह सही है लेकिन ज्यादातर लोगों का कहना यह है कि एग्जिट पोल सही तस्वीर नहीं दिखा पा रहा है.
एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं:जबलपुर में आम जनता का कहना है कि एग्जिट पोल पर उन्हें भरोसा नहीं है. जिस तरह के नतीजे एग्जिट पोल की एजेंसियां दिख रही हैं. वह धरातल पर नजर नहीं आ रहे लोगों का कहना है कि अभी जनता को और इंतजार करना चाहिए 3 तारीख को ही सही नतीजा सामने आएंगे.
जनता का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी की लहर जैसी स्थिति नहीं दिख रही थी. ऐसी स्थिति में यदि भारतीय जनता पार्टी को 150 से ज्यादा सीट मिलने की बात कही जा रही है. तो उसे पर भरोसा नहीं किया जा सकता. लोग अभी भी यह कह रहे हैं कि चुनाव का परिणाम बहुत कम अंतर से होगा. इतना बड़ा फर्क नहीं हो सकता.
हालांकि, यह बात जरूर है कि जिस तरीके से एग्जिट पोल नतीजा दिख रहा है. यदि वह सही और सटीक बैठते हैं, तो फिर जनता को इस बात पर भरोसा करना होगा. भारतीय जनता पार्टी की लाडली बहन योजना ने असर दिखाया है. महिलाओं ने जिस तरह से वोट किया है, वह वोट ही भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने में मदद कर सकता है. हालांकि, एग्जिट पोल के इतिहास को हम देखें तो कई बार एक्जिट पोल सटीक नहीं भी बैठा है. इसलिए इन नतीजे को अंतिम नहीं माना जा सकता और 3 तारीख का इंतजार लोगों को करना चाहिए 3 तारीख के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.