मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! 8 अप्रैल से शुरू होगी जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन - भारतीय रेलवे

कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बाद से बंद हुई ट्रेन अब फिरने चलना शुरू हो रही हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने भोपाल से गुजरने वाली हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत के आदेश जारी कर दिए हैं.

जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन
जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन

By

Published : Apr 3, 2021, 1:26 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के बाद से बंद हुई ट्रेनें अब फिर से चलना शुरू हो रही हैं. इस क्रम में 8 अप्रैल से भोपाल से गुजरने वाली हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इंटरसिटी के साथ ही जबलपुर जॉन से चलने वाली चार अन्य ट्रेनों को भी चलाने की अनुमति दे दी गई है.


जानें किस-किस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
दरअसल, बड़ी संख्या में यात्री भोपाल से जबलपुर यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल से इंटरसिटी ट्रेन शुरू होगी. हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन हबीबगंज से सुबह 5:10 से चलकर 10:30 पर जबलपुर पहुंचेगी. वहीं, जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी जबलपुर से दोपहर 3:50 से चलकर उसी रात 9:55 पर हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम और मदन महल स्टेशन पर रुकेगी.


जबलपुर-भोपल के यात्रियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि, इंटरसिटी एक्सप्रेस की लंबे समय से यात्री मांग कर रहे थे. यह ट्रेन रोजना अप-डाउन करने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में अब ट्रेन शुरू होते ही यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी से ऑनलाइन की जा सकेगी. फिलहाल, रेलवे ने जनरल टिकट काउंटर शुरू नहीं किए हैं. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले ही टिकट बुक करानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details