जबलपुर।लार्डगंज थाना अंतर्गत कर्बला रोड उजारपुरा स्थित एक घर में लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. जहां एक युवक भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते मिला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपए नगद एवं लैपटॉप सहित मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. (Joint action of Lordganj Police and Crime Branch)
3 लाख की नकदी सहित माल बरामद:नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मुखबिर से सूचना थी मिली कि विक्की उर्फ विकास अग्रवाल भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है. खबर पुख्ता होने पर पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही विक्की अग्रवाल भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 3 लाख 13 हजार की नकदी, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल तथा LED टीवी सैटअप बाक्स को जब्त कर लिया''.