भोपाल। लगातार यातायात नियमों का अगर आप उल्लंघन करते आ रहे हैं तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि अब राजधानी भोपाल में यातायात विभाग ने ऐसी विशेष टीम बनाई है, जो कैमरे से आपको नियमों का उल्लंघन करते देख सीधे चालान काटने का काम कर रही है. स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ऐसे वाहन चालकों को रोजाना चिह्नित किया जा रहा है, जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा उन लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो ई -चालान की राशि जमा नहीं कर रहे हैं.
कॉल कर दी जा रही जानकारी
जिन लोगों को विशेष टीम चिह्नित कर रही है, उन लोगों को फोन पर बाकायदा बताया जाता है कि 'हैलो, मैं ITMS से बोल रहा हूं, आपने एक अगस्त को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सिग्नल का उल्लंघन किया था. आपका चालान किया गया है, अभी तक आपने चालान की राशि जमा नहीं की है. अब आपका चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है. भविष्य में होने वाली परेशानियों के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
पिछले तीन दिनों में ऐसे करीब 114 लोगों के 300 चालान कोर्ट में पेश किए गए हैं. रोजाना करीब 50 लोगों के चालान कोर्ट में पेश करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से चालान की राशि वसूली जा सके. चालान यातायात पुलिस के जरिए कोर्ट में प्रस्तुत किए जा रहे हैं. इन चालानों पर अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माने की राशि बढ़ाने और सजा दोनों का प्रावधान है.
कलेक्टर कर रहे मॉनिटरिंग
ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के चालानों को लेकर भोपाल कलेक्टर द्वारा सीधे मॉनीटरिंग की जा रही है. राजधानी में ट्रैफिक नियम तोड़कर चालान जमा नहीं करने वालों के खिलाफ भोपाल स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें यातायात थाने पर चालान जमा करने की सुविधा के साथ स्मार्ट सिटी में भी हेल्प डेस्क शुरू की गई है.
वाहन चालकों की सौंपी गई सूची
कोर्ट में प्रकरण जाते ही लोग चालान जमा करना शुरू कर दिए हैं. करीब 205 लोगों ने चालान जमा किए हैं. इससे पहले काफी कम लोग चालान जमा कर रहे थे. साथ ही स्मार्ट सिटी कंपनी ने पुलिस को एक सूची भी सौंपी है, जिसमें वाहन चालकों द्वारा आदतन यातायात नियमों को तोड़ा जा रहा है. ये वाहन चालक दूसरों के लिए भी खतरा बन गए हैं. इनके खिलाफ भी कार्रवाई संभावित है.
ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सीएम शिवराज से मिले कमलनाथ, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
ऐसे देखें अपना चालान
ITMS से जारी किए गए चालान को वाहन मालिक कंपनी की वेबसाइट पर क्लिक कर देख सकते हैं. चालान एमपी ऑनलाइन से जमा करने की व्यवस्था भी की गई है. चालान संबंधी पूछताछ के लिए स्मार्ट सिटी के हेल्पलाइन नंबर 0755-2477705, 0755-2704290 और ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 0755-2443850 हैं, जि पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है.
22 लोकेशनों पर कैमरों से निगरानी
ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) परियोजना अंतर्गत 22 लोकेशनों पर आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. जिनके जरिए ट्रिपल राइडिंग, नो हेल्मेट, रेड लाइट वॉइलेशन और ओवर स्पीडिंग के चालान बनाए जा रहे हैं. जून 2018 से अभी तक करीब 2.5 लाख चालान जारी किए जा चुके हैं. इनसे करीब 1.5 करोड़ रुपए का चालान वसूला गया है. नो हेल्मेट पर 250 रुपए, रेड लाइट वॉइलेशन पर 500 रुपए और ट्रिपल राइडिंग पर 500 रुपए का चालान जारी किया जाता है.