भोपाल।राजधानी के ईटखेड़ी थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गया,लेकिन पैसों की कमी के चलते उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. ऐसे मुश्किल समय में थाने के पुलिसकर्मियों ने बीमारी के दौरान उसकी मदद करने की ठानी. यही संकल्प लेकर थाने की टीम ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया और 24 घंटे के अंदर बीमार कर्मचारी की मदद के लिए करीब 70 हजार रुपयों का इंतजाम हो गया.
कोरोना संक्रमित हरिओम को अस्पताल में कराया गया भर्ती
ईंटखेड़ी थाना एएसआई रघुवंशी ने बताया कि हरिओम कई दिनों से थाने पर नहीं आ रहा था. जब जानकारी ली गई, तो पता चला कि पुलिसकर्मी हरिओम बीमार है. जिसके बाद थाने का स्टाफ उसके घर पहुंचा और अस्पताल में सिटी स्कैन कराया गया, सिटी स्कैन में पता चला कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उसके लंग्स में करीब 70 प्रतिशत इंफेक्शन फैल चुका है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल से पता चला कि इलाज में करीब एक लाख रुपए का खर्च आ सकता है.