रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कडेनार कैंप में ITBP के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. घटना में 6 जवानों की मौत हो गई है. वहीं फायरिंग के दौरान गोली लगने से गोली चलाने वाले जवान की भी मौत हो गई.
घटना में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है. घटना की पुष्टि नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने की है. जानकारी के मुताबिक रहमान खान नामक जवान ने अपनी गन से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई, वहीं गोलीबारी के दौरान गोली लगने से रहमान की भी मौत हो गई. फिलहाल, जवानों में विवाद किस बात को लेकर हुआ है. इसका पता नहीं चला है. घटना के बाद जिले के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.