मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ITBP जवान का छलका दर्द, लिखा- 'पान सिंह तोमर' बनने के लिए सरकार न करे मजबूर

जम्मू कश्मीर में पोस्टेड खंडवा जिले के मुंडी निवासी जवान ने फेसबुक पर पोस्ट लिख अपना दर्द बयां किया है, जवान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सरकार उन्हें पान सिंह तोमर बनने के लिए मजबूर न करे क्योंकि उसे पान सिंह बनने के लिए बंदूक चलाने की ट्रेनिंग नहीं लेनी है.

ITBP जवान का छलका दर्द, लिखा- 'पान सिंह तोमर' बनने के लिए सरकार न करे मजबूर

By

Published : Aug 25, 2019, 6:10 PM IST

भोपाल। जम्मू कश्मीर में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने मध्यप्रदेश सरकार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें मध्यप्रदेश के रहने वाले जवान अमित सिंह ने अपने परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है, उसने लिखा कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो वे बागी पान सिंह तोमर बनने के लिए मजबूर हो जाएगा.

ITBP जवान का छलका दर्द
जवान अमित सिंह ने लिखा है कि उन्हें बागी होने के लिए मजबूर न किया जाए. उन्होंने आगे लिखते हुए सरकार से सवाल भी किया कि वे देश की सुरक्षा करते हैं, लेकिन उनके परिवार की सुरक्षा कौन करेगा.दरअसल जम्मू कश्मीर में पोस्टेड आईटीबीपी के जवान अमित सिंह का पूरा परिवार हनुमंत्या डैम पर घूमने गया था, जहां निजी सुरक्षा गार्डों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने निजी सुरक्षा गार्डों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे खफा जवान का दर्द छलका और अमित सिंह जम्मू कश्मीर में आइटीबीपी में पोस्टेड हैं और मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details