मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई जिलों में ठंड का कहर जारी, नए साल में बारिश की संभावना - मौसम खबर

आज राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी ठंड पड़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आने वाले 2 दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

It may rain with the start of new year
नए साल के आगाज के साथ हो सकती है बारिश

By

Published : Dec 29, 2019, 6:17 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड के कहर के साथ ही शीतलहर का असर भी देखने को मिला. जबकि कुछ जिलों में बादल होने के कारण ठंड का प्रभाव कम रहा. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी ठंड पड़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आने वाले 2 दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

कई जिलों में ठंड का कहर जारी

मौसम विशेषज्ञ एन साहू ने बताया कि रीवा, जबलपुर, सागर, चंबल, शहडोल में आज जबरदस्त ठंड रही. वहीं अगले 24 घंटे के लिए सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद और भोपाल संभाग के जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही घना कोहरा भी रहेगा.

राजधानी भोपाल की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 22℃ और न्यूनतम तापमान 7℃ रहा. वहीं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बने चक्रवात के कारण बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. अब बादल छटने के बाद ही तापमान में गिरावट होगी, जिसके बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details