भोपाल। प्रदेश की राजनीति में इस समय नेताओं और नौकरशाहों द्वारा की जा रही चरण वंदना चर्चा का केंद्र बनी हुई है. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तक चरण वंदना करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मामले में सरकार की ओर से कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं, लेकिन बीजेपी ने इस पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का मानना है कि प्रशासनिक और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों का सार्वजनिक रूप से चरण वंदना करना उचित नहीं है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के दौरान दंडवत होकर उन्हें प्रणाम किया था. इस घटना के एक दिन बाद ही देवास नगर निगम की आयुक्त संजना जैन भी कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूते हुए नजर आई थीं. अब ताजा मामला विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति का है, जिन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पैर छुए थे. लगातार हो रही चरण वंदना के बाद भाजपा भी कांग्रेस को नसीहत देने से पीछे कहां हटने वाली थी.