भोपाल|राजभवन में मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा शिक्षा के बदलाव में हो रहे नवाचारों के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ राज्यपाल लालजी टंडन ने किया. राजभवन में हुई इस कार्यशाला में प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ही प्रदेश के कई बुद्धिजीवी और समाजसेवी भी शामिल हुए. जिन्होंने इस कार्यशाला के दौरान शिक्षा व्यवस्था को लेकर विचार व्यक्त किए.
कार्यशाला के दौरान राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में बढ़ते आर्थिक दखल पर नियंत्रण किया जाना आज बेहद जरूरी हो गया है. इसके लिए अब कार्य योजना बनाई जानी चाहिए, क्योंकि यह आने वाले समय में काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसलिए एक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए नई सोच के साथ नीति बनाने की पहल की जानी चाहिए और इसमें सभी का सहयोग बेहद जरूरी है.